हाल ही में पॉप स्टार माइकल जैकसन के चेहरे पर कई तरह के बैंडजो ने इस बात की संभावना जताई थी कि पॉप किंग जैकसन ने फिर से अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाई।
मगर जैकसन ने इस राज का पर्दाफाश करते हुए बताया कि उन्होंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई बल्कि गलती से उनके बच्चे प्रिंस माइकल-2 के साथ खेल-खेल में उन्हें चोट लग गई।
कुछ समय पहले ही लॉस एंजिल्स के एक बुक स्टोर पर जैकसन की एक फोटोग्राफ निकाली थी, जिसमें उनके पूरे चेहरे पर बैंडेज लगा हुआ था। माना जा रहा था कि इसके पीछे जैकसन की सर्जरी की मंशा है।
मगर हाल ही में जैकसन के करीबी सूत्रों ने कांटैक्टम्यूजिक के समक्ष माना कि उनके बैंडेज के पूछे उनके बच्चों का हाथ है न कि उनकी सर्जरी। जैकसन फिलहाल अपने चेहरे पर लगी इस चोट का उपचार करवा रहे हैं और नए साल के अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।