Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ड्रोन से समुद्री निगरानी करेगा चीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन
बीजिंग , बुधवार, 29 अगस्त 2012 (15:04 IST)
FILE
पड़ोसी देशों के साथ बढ़ते समुद्री विवादों के बीच चीन ने कहा कि समुद्री सीमाओं की निगरानी रखने के लिए वह मानवरहित हवाई वाहन ड्रोन तैनात करने की योजना बना रहा है।

राज्य सागर प्रशासन के विभाग प्रमुख यू किंगसांग ने कहा कि इस योजना में प्रांतीय समुद्रीय प्राधिकरणों द्वारा संचालित 11 यूएवी अड्डों का निर्माण करना भी शामिल है।

सरकारी समाचार एजेंसी ने खबर दी कि इस परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन यू ने कहा है कि हर अड्डे पर कम से कम एक ड्रोन तैनात किया जाएगा।

चीन की ओर से यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब चीन और उसके कई पड़ोसी देशों के बीच दक्षिण एवं उत्तर चीन सागर में विवादित द्वीपों को लेकर समुद्री तनाव बना हुआ है।

चीन ने पिछले साल लियाआनिंग प्रांत में अभ्यास कार्यक्रम शुरू किया था जिसमें किराये पर लिए गए ड्रोनों का 980 वर्ग किलोमीटर समुद्री क्षेत्र के हवाई फोटो लेने में सफलतापूर्वक उपयोग किया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi