Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नासा ने एक और एक नया अंतरिक्ष यान भेजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें नासा ने एक और एक नया अंतरिक्ष यान भेजा
वॉशिंगटन , बुधवार, 20 नवंबर 2013 (00:08 IST)
PTI
वॉशिंगटन। भारत के पहले मंगल अभियान के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के दो सप्ताह बाद अमेरिका के नासा ने लाल ग्रह की कक्षा के लिए एक नया अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया है। इस अभियान का मकसद इसके वातावरण और प्रचुर मात्रा में उपलब्ध तरल पानी के गायब होने की वजह पता लगाना है।

फ्लोरिडा स्थित केप कनैवेरल वायु सेना स्टेशन से मार्स एटमोस्फेयर एंड वोलाटाइल एवोल्यूशन (मावेन) अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित किया गया। नासा ने कहा कि मावेन 10 महीनों की अंतरग्रहीय यात्रा पूरी करके अगले वर्ष सितंबर में मंगल की कक्षा में पहुंचेगा।

नासा के व्यवस्थापक चार्ल्स बोल्डेन ने कहा, ‘मावेन इस मंगल ग्रह के एक नए पहलू का पता लगाने और 2030 के दशक तक वहां के लिए मानवीय अभियान की तैयारी करने के लिए मंगल पर पहले से तैनात हमारे आर्बिटर (कक्षा में चक्कर लगाने वाले अंतरिक्ष यान) और रोवर्स (सतह पर उतरकर खोज करने वाले अंतरिक्ष यान) के साथ जुड़ जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi