Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निक्सन ने ट्रंप को 30 वर्ष पहले राष्ट्रपति बना दिया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें निक्सन ने ट्रंप को 30 वर्ष पहले राष्ट्रपति बना दिया था
, शनिवार, 12 नवंबर 2016 (16:38 IST)
न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप तो कुछेक दिनों पहले ही राष्ट्रपति बने हैं लेकिन कई दशकों पहले उनके राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणियां की जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने तीस वर्ष पहले उन्हें 'राष्ट्रपति' बनने की बधाई दे दी थी। संभव है कि आपने इस आशय का समाचार भी सुना है कि ' द सिम्पसंस' नाम के धारावाहिक में वर्ष 2000 में प्रसारित हुए एक एपिसोड में एक काल्पनिक स्थिति दिखाई गई थी जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बताया गया था।
इस बात को तो कोई नहीं जानता कि इस शो के निर्माता मैट ग्रोनिंग को यह विचार कहां से आया था? ट्रंप की जीत से बहुत से लोगों को धक्का लगा हो, लेकिन वाटरगेट कांड में बदनाम होने वाले राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने तीस से भी अधिक वर्ष पहले ट्रंप की अप्रत्याशित सफलता की बात कही थी। विदित हो कि वर्ष 1987 में निक्सन ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की सही-सही भविष्यवाणी कर दी थी। तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ट्रंप एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी लड़ेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1987 में निक्सन दम्पति ने डोनाल्ड ट्रंप को एक सफल टीवी कार्यक्रम ' द डॉनाह्यू शो' के लिए बधाई दी थी। रिचर्ड की पत्नी पैट ने भविष्यवाणी की थी कि 'जब कभी भी आप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे, आप जीत हासिल करेंगे।' क्या आप सोच सकते हैं कि आप डोनाल्ड ट्रंप ने भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के बारे में सोचा था। डोनाह्यू टाक शो के दौरान ट्रंप ने कहा कि ' मैं एक रिपब्लिकन हूं और कहता हूं कि रीगन प्रशासन बहुत अच्छा काम कर रहा है। यह इस देश की मानसिकता को बेहतर बनाने में लगा है जबकि इससे पहले बड़े पैमाने पर भयानक घटनाएं हुई हैं। दुर्भाग्य से पिछले दो वर्ष के दौरान समय ऐसा गुजरा।' उस समय किसी ने भी प्रथम महिला पैट और रिचर्ड निक्सन से नहीं पूछा था कि भविष्य को लेकर उनकी अन्य भविष्यवाणियां क्या हैं? लेकिन ऐसा लगता है कि वे डोनाल्ड की एक बड़ी जीत को सोचकर अभिभूत थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप की संतानों को मिलेगी कारोबार की बागडोर