Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पर्दे में ही रहेगी मुनरो की सेक्‍स फिल्‍म

Advertiesment
हमें फॉलो करें मर्लिन मुनरो सेक्स फिल्म हॉलीवुड
न्यूयॉर्क (वार्ता) , मंगलवार, 15 अप्रैल 2008 (16:39 IST)
हुस्न की परी के तौर पर दुनिया में किंवदंती बन चुकी हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की चर्चित सेक्स फिल्म जनता की नजरों से दूर पर्दे में ही रहेगी।

करीब 15 लाख डॉलर देकर इस फिल्म का टेप खरीदने वाले न्यूयॉर्क के व्यापारी ने दिवंगत अभिनेत्री के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनकी निजता बनाएँ रखने के लिए यह फैसला किया है।

इस सौदे के बिचौलिए एवं नामचीन लोगों के स्मृति चिन्हों का संग्रह करने वाले केया मार्गन ने बताया कि यह फिल्म संघीय जाँच ब्यूरो (एफबीआई) के एक दिवंगत जासूस के पुत्र के पास थी, जिसे हाल ही में मैनहटन के एक अमीर व्यापारी ने इसलिए खरीदा है क्योंकि वह मर्लिन मुनरों की निजता बचाए रखना चाहता है।

मार्गन ने बताया कि लगभग 15 मिनट लंबी इस मूक और श्वेत-श्याम फिल्म में अभिनेत्री ने पूरे वस्त्र पहने हैं और वह किसी पुरूष के साथ रतिक्रिया में सलंग्न हैं, लेकिन पूरी फिल्म में कहीं भी उस पुरूष का चेहरा नहीं दिखाया गया है।

बकौल मार्गन उस व्यापारी का कहना है कि वह मर्लिन की बहुत इज्जत करता है। वह इस फिल्म को जारी कर उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहता है साथ ही इसे इंटरनेट पर जारी कर आत्मग्लानि का शिकार नहीं होना चाहता।

मुनरो के तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के साथ प्रेम संबंधों की खूब चर्चा होती थी। मार्गन के अनुसार तत्कालीन एफबीआई निदेशक जे. एड्गर हूवर कैनेडी के विरोधी थे तथा उन्होंने इस फिल्म में दिखाए गए शख्स को कैनेडी साबित करने का भरसक प्रयास किया था।

इसी क्रम में उन्होंने कैनेडी से रिश्ते रखने वाली कई वेश्याओं को बुलाकर पुष्टि कराने की कोशिश की थी कि फिल्म में दिखाया गया शख्स वाकई में कैनेडी ही हैं।

मार्गन को इस फिल्म के अस्तित्व का पता तब चला था, जब वह मर्लिन मुनरो पर एक वृत्तचित्र बना रहा था। एफबीआई के एक पूर्व जासूस ने उन्हें यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कि जासूस इस फिल्म को शोहरत के लिए वृत्तचित्र में शामिल कराना चाहता है, लेकिन बाद में इस फिल्म से संबंधित एफबीआई के दस्तावेज खंगालने के बाद इसकी विश्वसनीयता पर भरोसा हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi