पुरुषों से ज्यादा खुश रहती हैं महिलाएं
लंदन , शनिवार, 25 अगस्त 2012 (19:02 IST)
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा खुश रहती है और इसका कारण महिलाओं में पाया जाने वाला खुश रखने वाला जीन है।डेली मेल की खबर के मुताबिक दक्षिणी फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के ज्यादा खुश रहने के पीछे मस्तिष्क में कुछ निश्चित जीनों की उपस्थिति या उनकी कमी है।‘एमएओए’ नाम का यह जीन मस्तिष्क के खुश रखने वाले रसायनों के स्तर को प्रभावित करता है और यह महिलाओं तथा पुरुषों दोनों के बदलते मिजाज के लिए जिम्मेदार है।शोधकर्ताओं ने इस शोध में 350 पुरुषों और महिलाओं से पूछा कि वे कितना खुश हैं और उनके लार का एक नमूना लिया ताकि उनके डीएनए की जांच की जा सके। (भाषा)