मैक्सिको की सरकार ने कहा कि संघीय पुलिस ने अमेरिकी दूतावास के एक वाहन पर उस वक्त गोलियां चलाई, जब मैक्सिको सिटी के दक्षिण में वे अपराधियों का पीछा कर रहे थे। इस घटना में दो अमेरिकी कर्मचारी घायल हो गए।
लोक सुरक्षा मंत्रालय और नौसेना ने संयुक्त बयान में कहा कि अमेरिकी दूतावास के एक वाहन पर ट्रेस मारियास-हुईत्जिलाक राजमार्ग पर संघीय पुलिस के जवानों ने कई गोलियां दागीं। बयान में कहा गया कि पुलिस अपराध विरोधी अभियान चला रही थीं।
इसने कहा कि दो अमेरिकी कर्मचारियों के साथ कार में सवार मैक्सिको का एक मरीन भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। सभी खतरे से बाहर हैं। (भाषा)