Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेनेटा की चेतावनी, व्‍यवहार सुधारें अमेरिकी सैनिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें लियोन पेनेटा
वॉशिंगटन , शनिवार, 5 मई 2012 (09:11 IST)
FILE
अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा ने अफगानिस्तान प्रतिनियुक्ति पर गए अपने सैनिकों को उनके व्यवहार के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि बिना सोचे-विचारे उठाए गए कदम उनके जीवन और मिशन दोनों को खतरे में डाल सकते हैं।

सैनिकों की नई खेप के अफगानिस्तान रवाना होने से पहले उन्हें जार्जिया के फोर्ट बेनिंग में संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि इन दिनों किसी की तस्वीर लेना सेकंड्स का काम है और यह तस्वीर अगले कुछ ही सेकंडों में अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में शामिल हो जाती है।

उन्होंने कहा कि ऐसी तस्वीरें या सुर्खियां उस अभियान को धक्का पहुंचा सकती हैं, जिस पर आप निकले हैं। इससे आपके सहकर्मियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। वे नैतिक रूप से आहत हो सकते हैं और हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा सकते हैं।

हाल में अमेरिकी सैनिकों के आपत्तिजनक कृत्यों के वीडियो और तस्वीरें मिलने से अफगान सरकार के साथ अमेरिका के संबंधों में तनाव आया था और हिंसा भी भड़की थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi