Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेमिका को सरप्राइस देने में जान पर बन आई

वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्यार
FILE
प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करते। हर प्रेमी की चाहत होती है कि जो उपहार वह अपनी प्रेमिका को दे वह सबसे अनोखा हो। ऐसे ही एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका खुश करने के लिए जन्मदिन पर सरप्राइज देना चाहता था, लेकिन जब उसकी प्रेमिका ने वह गिफ्ट देखा तो उसके होश उड़ गए।

साउथ चाइना के हू सेंग ने अपनी प्रेमिका को एक अलग ही तरह का उपहार देने ठानी। सेंग को कुछ नहीं सूझा तो खुद को ही एक बॉक्स में पैक करवाकर प्रेमिका के ऑफिस उपहार के रूप में भेज दिया। पर सेंग को क्या मालूम था कि उनका यह सरप्राइज उन पर ही भारी पड़ जाएगा।

बॉक्स तीन घंटे के सफर के बाद ऑफिस पहुंचा। जब बॉक्स प्रेमिका ली वांग के पास वह गिफ्ट पहुंचा और उसने खोला तो उसके भी होश उड़ गए। ली वांग सेंग की हालत देखकर सहयोगी साथियों की मदद से ने सेंग को अस्पताल पहुंचाया।

सेंग का एक दोस्त जो चकित कर देने वाले इन पलों को अपने कैमरे में कैद करने लिए तैयार खड़ा था, उसने सेंग के इन जांबाजी भरे कारनामों को झट से क्लिक कर लिया। बदहवास हू सेंग का कहना था कि मुझे नहीं मालूम था कि इतना समय लग जाएगा।

मैंने बॉक्स के गत्ते में छेद बनाने की कोशिश की, लेकिन वह भी मोटा था। मैं चिल्लाकर प्रेमिका के सामने सरप्राइज की खुशी को काफूर नहीं करना चाहता था। सेंग ने वाकई प्रेमिका को ऐसा जन्मदिन उपहार दिया जो उसे भी जीवनभर याद रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi