Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर से हजारों पक्षी मरे, क्या यह महाप्रलय का संकेत है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका
, मंगलवार, 3 जनवरी 2012 (11:38 IST)
WD
FILE
पिछले दो सालों से अमेरिका के एक छोटे से गांव बीबे में नए साल की सुबह लोगों को सड़कों पर, घरों के आंगन में और पूरे गांव में 5000 ब्लैकबर्ड्स मरे हुए मिले। लगातार दूसरे साल हुए इस हादसे ने स्थानीय लोगों को ही नहीं दुनियाभर के जीव वैज्ञानिकों को भी हैरानी में डाल दिया है।

हालांकि, जो तथ्य सबसे ज्यादा चौंका रहा है, वह इन मौतों का साल की शुरुआत के कुछ ही घंटों के बीच होना है। 2011 की शुरुआत में भी बीबे गांव में ब्लैकबर्ड्स की सामूहिक मौतों का मामला सामने आया था और तब भी इनकी संख्या 5000 के करीब ही थी।

इस मामले की जांच कर रहे विशेषज्ञों का मानना है कि नव वर्ष पर हुई आतिशबाजी के कारण इन पक्षियों को दिशाभ्रम हुआ और वे इमारतों या पेड़ो से टकरा कर मारे गए। कुछ शोधकर्ता इस नतीजे पर भी पहुंचे कि यह अचानक आए किसी तूफान या आसमानी बिजली के कारण हुआ है। पिछले साल कुछ लोगों ने इस घटना के तार आर्कासस नदी में मारी गई हजारों मछलियों से जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन इस साल दोबारा हुई घटना ने इन सभी दावों को गलत साबित कर दिया है, क्योंकि न तो इस बार कोई तूफान आया न ही आसमान में बिजली कड़की।

2011 की घटना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने इस गांव में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया था। फिर भी पक्षियों की मौत हुई और मौतों का आंकड़ा पिछले साल के बराबर ही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस घटना को माया सभ्यता की भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं। वही भविष्यवाणी जिसके अनुसार 2012 में दुनिया का अंत होना है। इनका मानना है कि साल के शुरुआत में हुई यह घटना महाप्रलय का एक उदाहरण है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi