sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिलिपीन के खिलाफ युद्ध के लिए तैयार रहे चीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन
बीजिंग , रविवार, 22 अप्रैल 2012 (12:39 IST)
FILE
दक्षिण चीन सागर में विवादास्पद द्वीपों को लेकर चीन और फिलिपीन की नौसेनाओं के टकराव के बीच सरकार नियंत्रित एक चीनी अखबार ने कहा है कि बीजिंग को प्रतिबंध लगाने के अलावा मनीला के खिलाफ एक छोटे-मोटे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।

सरकारी अखबार ग्लोबल टाईम्स ने हुआनग्यान द्वीप या स्कारबोरोग शोआल को लेकर दोनों देशों के बीच हाल के टकराव पर अपने संपादकीय में कहा है कि चीन को सागर में फिलिपीन के साथ छोटे मोटे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।

अखबार ने कहा कि एक बार युद्ध शुरू हो जाए तो चीन को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और दुनिया को स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि वह युद्ध तो नहीं चाहता है, लेकिन उससे डरता भी नहीं है। उसने यह भी कहा कि ऐसे युद्ध से यह विवाद खत्म नहीं हो सकता।

उल्लेखनीय है कि चीन और फिलिपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रूनेई और ताईवान के बीच दक्षिण चीन सागर विवाद हाल के महीनों में तेज हो गया, क्योंकि अमेरिका ने विवाद में छोटे देशों का समर्थन किया।

जब भारतीय और रूसी कंपनियों ने दक्षिण चीन सागर के उन हिस्सों में उत्खनन अनुबंध किया तब चीन ने भारत और रूस का विरोध किया था। यह संपादकीय ऐसे समय में आया है, जब चीन ने अपना सबसे उन्नत मात्स्यिकी गश्ती जहाज विवादित द्वीप पर भेजा है और कहा है कि उसका लक्ष्य द्वीप को फिलिपीन नौसेना की नौकाओं से होने वाली गोलीबारी से बचाना है।

चीन के हेनान प्रांत के तानमेन के स्थानीय अधिकारी डाई युडाओ के अनुसार पिछले 12 साल में दक्षिण चीन सागर में मछली पकड़ते समय 700 से अधिक मछुआरों को पड़ोसी देशों के सशस्त्र बलों के हाथों गिरफ्तारी, लूटपाट, मारपीट और बुरे बर्ताव का शिकार होना पड़ा।

अखबार के मुताबिक हाल ही में चीन की मछली पकड़ने वाली 12 नौकाओं को 10 अप्रैल को फिलिपीन नौसेना को एक नौका के दुर्व्‍यवहार का सामना करना पड़ा। वे उस समय हुआनग्यान द्वीप के समीप खराब मौसम से अपना बचाव कर रहे थे।

इस घटना से दोनों देशों के बीच राजनयिक टकराव पैदा हो गया और चीन ने मनीला से विरोध दर्ज कराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi