Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्में देखती व स्वेटर बुनती हैं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री!

Advertiesment
हमें फॉलो करें जूलिया गिलार्ड
मेलबोर्न , बुधवार, 22 मई 2013 (16:38 IST)
FILE
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड काम के एक तनावपूर्ण दिन के बाद आराम करने के लिए टीवी पर फिल्में देखती हैं और बुनाई भी करती हैं।

अपने निजी जीवन की दुर्लभ झलक देते हुए गिलार्ड ने एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को बुधवार को साक्षात्कार दिया। ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया है कि कभी मैं टीवी देखती हूं तो कभी बुनाई करती हूं।

ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री ने रेडियो प्रस्तोता कायली सैंडीलैंड्स और जैकी ओ हेंडरसन ने कहा कि फिलहाल वे एक ऊनी कार्डिगन तैयार कर रही हैं। देश के सर्वाधिक प्रभावशाली कार्यालय पर अपना आधिपत्य रखने वाली गिलार्ड ने हंसते-हंसते यह भी बताया कि गाने को लेकर उनके मन में कितना डर बैठा हुआ है।

उन्होंने कहा कि सबके सामने गाने से पूरे गिलार्ड परिवार को डर लगता है। वे नहीं चाहतीं कि ऑस्ट्रेलियाई लोग उनकी कि भयभीत कर देने वाली गायन शैली से अवगत हों। मनोवैज्ञानिक रूप से यह मेरे लिए बहुत कठिन है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi