फुटबॉल स्टेडियम में धमाका, कई जख्मी
जोस , बुधवार, 25 अप्रैल 2012 (12:19 IST)
नाइजीरिया के मध्यवर्ती शहर जोस में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए धमाके से स्टेडियम थर्रा गया। इस विस्फोट में कई लोग जख्मी हो गए।ब्रिटिश क्लब चेल्सी और बार्सिलोना के बीच हो रहे फुटबॉल मैच के दौरान हुए इस विस्फोट में किसी के मारे जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है लेकिन इस दौरान कई लोग जख्मी हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों और इस विस्फोट में घायल हुए एक व्यक्ति ने कहा कि हम मैच देख रहे थे कि अचानक एक जबरदस्त धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा स्टेडियम हिल गया और घबराहट में लोगों ने यहां-वहां भागना शुरू कर दिया।जोस में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सैन्य कार्यबल के प्रवक्ता की ओर से अभी तक इस मामले मे कोई टिप्पणी नहीं की गई है। (वार्ता)