Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश में 250 सवारियों वाली नौका डूबी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्य बांग्लादेश
ढाका , सोमवार, 4 अगस्त 2014 (16:55 IST)
FILE
ढाका। मध्य बांग्लादेश में पद्मा नदी में सोमवार को क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी एक नौका डूब गई। नौका में करीब 250 यात्री सवार थे।

अधिकारियों ने कहा कि नदी का बहाव बहुत तेज था जिससे सोमवार सुबह मुशीगंज इलाके में नौका पलट गई। नौका में क्षमता से दोगुनी संख्या में यात्री सवार थे।

घटनास्थल से एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक 2 शव बरामद किए गए हैं जबकि घटना के तुरंत बाद आसपास के इलाके में मौजूद पोतों और स्पीटबोट की मदद से करीब 45 यात्रियों को बचा लिया गया।

मुशीगंज के पुलिस प्रमुख तोफाज्जल हुसैन ने कहा कि हो सकता है कि कुछ यात्री तैरकर सुरक्षित बच गए हों लेकिन कई लोगों के फंसे होने या डूबने की आशंका है।

निजी टीवी चैनल समय और दूसरे टीवी चैनलों के अनुसार नौसेना और दमकल विभाग के गोताखोर बचाव अभियान से जुड़े चुके हैं लेकिन खराब मौसम की वजह से और शवों या जीवित यात्रियों को ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है, क्योंकि नदी अशांत बनी हुई है।

नौका दक्षिण-पश्चिमी मदारीपुर के केवराकांडी से मावा टर्मिनल जा रही थी जब रास्ते में यह दुर्घटना हुई।

बांग्लादेश अंतरदेशीय जल परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि डूबी नौका पिनाक-6 को बाहर निकालने के लिए एक बचाव पोत को घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

इसी इलाके में करीब 3 महीने पहले भी एक नौका हादसा हुआ था जिसमें 50 लोग मारे गए थे।

बांग्लादेश करीब 230 नदियों से जुड़ा हुआ है, जहां नौका दुर्घटना आम हैं विशेषकर दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में। नौकाओं की खामीभरी संरचना और खराब सुरक्षा मानदंडों को इन हादसों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi