Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रम्बी को मिला महात्मा गाँधी शांति पुरस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रम्बी को मिला महात्मा गाँधी शांति पुरस्कार
विक्टोरिया के प्रीमियर जान ब्रम्बी को हिन्दू फाउंडेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेलबर्न में 2009 का विश्व धर्म संसद आयोजित करवाने के लिए 2010 का महात्मा गाँधी शांति पुरस्कार प्रदान किया गया है।

यह पुरस्कार हर साल महात्मा गाँधी के जन्मदिन दो अक्टूबर के अवसर पर प्रदान किया जाता है। इसे विश्व शांति, अहिंसा और सामंजस्यपूर्ण जीवन के बारे में महात्मा गाँधी की परंपरा को आगे बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रदान किया जाता है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार ब्रम्बी को यह पुरस्कार 2009 में मेलबर्न में विश्व धर्म संसद आयोजित करवाने के लिए प्रदान किया गया।

ब्रम्बी ने कहा कि मैं महात्मा गाँधी पुरस्कार स्वीकार करके काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मैं इसे विक्टोरिया के लोगों और हमारे समुदायों के बीच भाईचारे को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता के लिए मिले पुरस्कार के रूप में देखता हूँ।

उन्होंने कहा कि विक्टोरिया के लोग हमारी विभिन्न बहु सांस्कृतिक विरासत को लेकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। इसीलिए हमारी सरकार ऐसे कार्यक्रमों, संगठनों और आयोजनों को सहयोग देने में गौरव महसूस करती है जो हमारी समृद्ध बहु संस्कृति को मजबूत करते हैं और प्रोत्साहन देते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi