Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत की 'अग्नि' से चीन 'झुलसा'

Advertiesment
हमें फॉलो करें अग्नि 5
बीजिंग , शनिवार, 21 अप्रैल 2012 (20:21 IST)
चीन के रणनीतिक विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत की अग्नि-5 मिसाइल आठ हजार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और लंबी दूरी की मिसाइल का प्रक्षेपण यह दिखाता है कि भारत विश्वशक्ति बनने के लिए ठोस कदम उठा रहा है

सेना के शीर्ष अनुसंधानकर्ता डू वेनलोग ने कहा कि भारत ने अपनी मिसाइल की क्षमता को इसलिए कम बताया है, ताकि दूसरे देश चिंता व्यक्त नहीं करें। उन्होंने कहा कि मिसाइल की मारक क्षमता असल में आठ हजार किलोमीटर की दूरी तक है, न कि पांच हजार किलोमीटर तक जैसा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने दावा किया है।

भारत के इस प्रक्षेपण को लेकर चीनी विश्लेषक और मीडिया लगातार चर्चा कर रहे हैं। अखबारों में भारत ने ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया, जो शंघाई को निशाना बना सकती है। मिसाइल परीक्षण से चीन मारक क्षमता की परिधि में आया, जैसे समाचार छापे जा रहे हैं।

एक अन्य अग्रणी अनुसंधानकर्ता एवं चाइना फॉरेन अफेयर्स यूनिवर्सिटी के रणनीतिक एवं संघर्ष प्रबंधन केंद्र के निदेशक सु हाओ ने अखबार चाइना डेली से कहा कि अग्नि 5 का परीक्षण यह दर्शाता है कि भारत विश्व शक्ति बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहा है।

विशेषज्ञ ने दावा किया कि लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि 5 की सफलता के साथ ही भारत परमाणु हथियार और विमान वाहक पोत हासिल करने के बाद अंतत: सामरिक कौशल का तीसरा स्तर हासिल करने में सफल हो गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi