Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान
इस्लामाबाद , गुरुवार, 23 अगस्त 2012 (18:29 IST)
FILE
दक्षिण पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 50 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो अन्य उस वक्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जब एक हिंसक भीड़ ने एक पुरुष और एक महिला पर हमला कर दिया।

यह घटना टांडो आदम खान शहर में हुई, जहां जोहराबाद इलाके के निवासियों ने एक मकान पर हमला कर दिया। जिस मकान पर हमला किया, उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उसमें अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था।

इस हमले को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब एक पुरुष एक महिला को पड़ोस के रिहायशी इलाके में स्थित मकान में लेकर आया। भीड़ की ओर से मकान के बाहरी दरवाजे को बंद कर दिए जाने के बाद अंदर मौजूद पुरुष ने इमारत के मालिक वली मुहम्मद को फोन कर मदद की गुहार लगाई।


मुहम्मद ने मौके पर पहुंचकर गोली चला दी, जिसमें एक स्थानीय निवासी जख्मी हो गया। गुस्साई भीड़ ने फिर मुहम्मद और उसके दो साथियों पर लाठी-डंडों, कुल्हाड़ियों और चाकुओं से हमला किया।

वली मुहम्मद के 50 साल के साथी गुलाम मुहम्मद भरोड़ो को भीड़ ने मार डाला, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कथित तौर पर घटना में शामिल रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi