Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यमन में रेडक्रास अधिकारी का अपहरण

Advertiesment
हमें फॉलो करें यमन
सना , रविवार, 22 अप्रैल 2012 (12:09 IST)
यमन के उत्तरी इलाके में कुछ सशस्त्र लोगों ने अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास समिति के एक अधिकारी को शनिवार रात अगवा कर लिया।

रेडक्रास की प्रवक्ता दिबेह फखर ने बताया कि उत्तरी कस्बे सादा से लाल सागर के किनारे स्थित बंदरगाह शहर हुदैदा की तरफ जा रहे इस फ्रांसीसी नागरिक को करीब 30 किलोमीटर पहले ही कुछ हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया। उस समय उनके साथ दो यमनी ड्राइवर भी थे, लेकिन बाद में उन्हें अपहर्ताओं ने छोड़ दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि अब तक अपहर्ताओं अथवा बंधक के साथ कोई संपर्क नहीं किया जा सका है। अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि इस अपहरण में किस संगठन का हाथ है।

वैसे दुनिया के सर्वाधिक गरीब देशों में शुमार किए जाने वाले यमन के इस इलाके में अक्सर फिरौती के लिए अपहरण किया जाता है और रकम मिलने के बाद अपहर्ता बंधक को नुकसान पहुंचाए बगैर छोड़ देते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi