अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ को अगर किसी बात से भय लगता है तो वह  है राजनीति के मैदान में हाथ साफ करना, क्योंकि विल का मानना है कि राजनीति में उनकी  लोकप्रियता समाप्त हो जाएगी, जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। 
हाल ही में विल ने मजाक में कहा था कि वे अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनना चाहते हैं, पर  इस विषय पर पूछने पर उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक मजाक था और उनका राजनीति में उतरने  का कोई इरादा नहीं है। 
स्मिथ ने कांटैक्टम्यूजिक नामक वेबसाइट को दिए गए एक साक्षात्कार में माना कि उन्हें  राजनीतिज्ञों की आलोचना से काफी डर लगता है और वे इस कारण राजनीति में उतरना ही नहीं  चाहते हैं। 
उन्होंने बताया कि जब अभिनेता एर्नाल्ड स्केवरजेनेगर अभिनेता थे तो 90 प्रतिशत लोग उनके पक्ष  में मतदान करते थे, मगर जब वे राजनीति में उतरे तो पचास प्रतिशत लोग विरोध में आ गए।