Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजा परवेज बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजा परवेज बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
इस्लामाबाद , शनिवार, 23 जून 2012 (00:47 IST)
FILE
राजनीतिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में शुक्रवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता राजा परवेज अशरफ को नेशनल असेंबली की ओर से नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया।

भुट्टो परिवार के वफादारों में शामिल 61 वर्षीय अशरफ गुरुवार को उस वक्त इस पद के सबसे प्रबल दावेदार बन गए थे, जब मखदूम शहाबुद्दीन के खिलाफ एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। इससे पहले शहाबुद्दीन को ही पीपीपी ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था।

नेशनल असंबली के 342 सदस्यों में से 211 ने अशरफ की उम्मीदवारी के पक्ष में मतदान किया, जबकि पीएमएल-एन के उम्मीदवार महताब अहमद खान अब्बासी को 89 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।

नेशनल असेंबली में मतदान का समय शाम साढ़े पांच बजे निर्धारित था। एक घंटे का विलंब होने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। बहरहाल, यह कुछ ही देर के लिए रही। कई सांसदों के देर से पहुंचने से विलंब हुआ था। सत्र की शुरुआत के ठीक बाद शहाबुद्दीन और कमर जमां कायरा ने अपने नामांकन वापस ले लिए।

बीते मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य ठहराया था। इसके बाद यह चुनाव अनिवार्य हो गया था। गिलानी के विकल्प की तलाश करने के पीपीपी के प्रयासों को कल बड़ा झटका लगा जब प्रधानमंत्री पद के पार्टी के मूल दावेदार मखदूम शहाबुद्दीन के खिलाफ एक विशेष अदालत ने उस वक्त गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जब वह नामांकन पत्र भर रहे थे। अशरफ ने शहाबुद्दीन के वैकल्पिक या ‘छद्म’ उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा था।

पीपीपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता कमर जमां कैरा ने भी नामांकन दायर किया था, लेकिन पार्टी की अहम सहयोगी पीएमएल क्यू ने उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi