Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लश्कर के 8 नेता अमेरिका में प्रतिबंधित

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका
फ्लोरिडा , गुरुवार, 30 अगस्त 2012 (23:50 IST)
FILE
अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आठ शीर्ष कमांडरों पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें मुंबई पर आतंकी हमलों की साजिश रचने वालों का सरगना साजिद मीर और इसके संस्थापक हाफिज सईद का पुत्र शामिल है।

प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए अमेरिका ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा जनवरी 2002 में विदेशी आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बावजूद पाकिस्तान और पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहा और दुनियाभर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा।

अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा, लश्कर-ए-तैयबा ने पाकिस्तानी, भारतीय, अफगान और अमेरिकी हितों के खिलाफ कई हमले किए और यह नवंबर 2008 के मुंबई हमलों में शामिल रहा, जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की जान गई। इनमें छह अमेरिकी शामिल हैं। यह जुलाई 2006 में मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में शामिल रहा, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

मीर के अलावा लश्कर के जिन बाकी कमांडरों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें अब्दुल्लाह मुजाहिद, अहमद याकूब, हाफिज खालिद वालिद, करी मोहम्मद, याकूब शेख, आमिर हमजा, अब्दुल्लाह मुंतजिर और हाफिज सईद का पुत्र तालहा सईद शामिल हैं।

जिन लोगों पर यह प्रतिबंध लगाया गया है, वह पाकिस्तान में रहते हैं और लश्कर-ए-तैयबा के दुष्प्रचार अभियानों, वित्तीय कामकाज और साजो-सामान का समर्थन मुहैया कराने वाले नेटवर्क में शामिल रहे हैं।

विभाग के अनुसार, आज जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें संगठन के वह कमांडर भी शामिल हैं, जो मुंबई पर नवंबर 2008 में हुए हमलों के अलावा गठबंधन की सेनाओं और नाटो सेनाओं पर हमलों में शामिल रहे।

आज का यह फैसला लश्कर के नेतृत्व और उसके समर्थन नेटवर्क को कमजोर करने के इरादे से किया गया है, जिसने दुनियाभर में आतंकी हमलों की साजिश रची। लश्कर के खिलाफ आज की कार्रवाई इस संगठन के खिलाफ अब तक का सबसे व्यापक फैसला है, जिसमें संगठन के अभियानों में हर लिहाज से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। इनमें हमलों की योजना बनाने से लेकर उन्हें अंजाम देने वाले लोग शामिल हैं।

कोहन ने कहा, लश्कर के सहयोगी नेटवर्क पर चोट करना खासतौर से जरूरी था, क्योंकि संगठन ने पाकिस्तान में धर्मार्थ चंदे के नाम पर जो धन जमा किया है, वह इसकी आय का प्रमुख स्रोत है और उसी के जरिए लश्कर के आतंकी अभियानों को अंजाम दिया जाता है।

साजिद मीर लश्कर की ओर से प्रशिक्षण की तैयारियां, भर्तियां, धन शोधन और आतंकवादी हमलों की साजिश के मामलों को देखता था। अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमले के बाद मीर ने वर्जीनिया में चार आतंकवादियों की भर्ती की और उन्हें लश्कर के प्रशिक्षण शिविर में भेजा। इन लोगों को उसने आदेश दिया कि वे अमेरिका में उन स्थानों की टोह लें जहां हमले किए जा सकते हैं।

अब्दुल्ला मुजाहिद 1988 से लश्कर का सदस्य रहा है और अब इस आतंकी संगठन के शीर्ष सदस्यों में शुमार किया जाता है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में समुद्री प्रशिक्षण मामलों का भी प्रभारी है।

अमेरिकी वित्त विभाग के अनुसार लश्कर के समुद्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख अहमद याकूब लश्कर के उस प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभालता है, जिसका संचालन साजिद मीर करता था।

हाफिज खालिद वलीद 2008 के मध्य तक लश्कर की राजनीतिक शाखा का प्रभारी था। अब यह जिम्मेदारी हाफिज अब्दुर रहमान मक्की संभालता है। साल 2006 में वलीद लश्कर के विदेशी मामलों के विभाग का प्रमुख था। वह मीर के आदेश पर लश्कर के राजनीतिक मामलों में भी सक्रिय रहता था।

कारी मुहम्मद यूसुफ शेख 2006 से लश्कर की विदेश विभाग की शाखा में काम कर रहा है। 2008 से 2011 के बीच उसने लश्कर के लिए कई आमुख संगठनों का संचालन किया। इन संगठनों का मकसद धन एकत्र करना और आतंकवादियों की भर्तियां करना था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi