अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने 20 जनवरी के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह से पहले व्हाइट हाउस में निवर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से बातचीत की।
ओबामा के साथ गई उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का स्वागत अमेरिका की निवर्तमान प्रथम महिला लारा बुश ने किया। जॉर्ज डब्ल्यू बुश के निमंत्रण पर ही ओबामा परिवार का व्हाइट हाउस का दौरा अंतिम रूप से तय हुआ था।
ओबामा दंपति के आगमन के संक्षिप्त अभिवादन के बाद ओबामा और बुश में वार्ता हुई, जबकि मिशेल ने लारा के साथ राष्ट्रपति निवास का दौरा किया।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव डाना पेरिनो ने बैठक से पहले कहा कि 43वें और 44वें राष्ट्रपति के बीच की वार्ता निजी थी, लेकिन इसके कुछ सामान्य अंश मीडिया को उपलब्ध कराए जाएँगे।
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के कुछ अंश ही जारी किए गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वार्ता में घरेलू और विदेश नीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।