संघर्ष विराम के बाद भी रॉकेट हमले जारी : इसराइल
यरुशलम , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (12:15 IST)
यरुशलम। इसराइल ने कहा है कि फिलीस्तीन चरमपंथी गुट हमास ने अपनी तरफ से जारी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और इसराइल पर उसके रॉकेट हमले जारी है।इससे पहले हमास ने 24 घंटे के संघर्ष विराम का ऐलान किया था, वहीं इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने अपने ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है और इसराइल अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।गाजा पट्टी पर इसराइली हमलों में अब तक 1,060 फिलीस्तीनी मारे गए है जबकि हमास के हमलों में 46 इसराइलियों की मौत हुई है जिनमें 43 सैनिक और 3 आम नागरिक शामिल हैं।संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि मारे गए फिलीस्तीनियों में अधिकतर आम नागरिक हैं। इसराइल ने गत दिनों गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई शुरू की थी जिसमें उसने कार्रवाई का मकसद उस पर हो रहे रॉकेट हमलों को रोकना बताया था। (वार्ता)