Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीरिया ने तुर्की का सैन्य विमान मार गिराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीरिया ने तुर्की का सैन्य विमान मार गिराया
अंकारा , शनिवार, 23 जून 2012 (10:28 IST)
FILE
सीरिया ने कहा कि उसने सीरियाई हवाई क्षेत्र में घुसने वाले तुर्की के एक सैन्य विमान को निशाना बनाया है। जवाब में तुर्की ने दृढ़तापूर्वक जरूरी कदम उठाने का संकल्प जताया।

जबकि दूसरी ओर सीरियाई शासन ने विद्रोहियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके 25 समर्थकों का ‘बर्बर कत्लेआम’ कर दिया। पर्यवेक्षकों ने कहा कि शासन के बलों ने एलेप्पो शहर में कम से कम आठ लोगों को मार डाला।

सीरिया और तुर्की दोनों देशों के बीच इस घटना को लेकर तनाव बढ़ गया है। हालांकि, मार्च 2011 में सीरिया में विद्रोह शुरू होने के पहले दोनों सहयोगी देश हुआ करते थे। तुर्की सीरिया में हो रहे विद्रोह का बर्बर दमन करने की सीरियाई सरकार की कार्रवाई के सर्वाधिक प्रखर आलोचकों में से एक बन गया है।

सीरिया की सरकारी संवाद समिति सना ने कल कहा कि सेना ने एक अज्ञात हवाई विमान को देखा जो कम ऊंचाई पर और तेज गति से उड़ान भर रहा था। सना ने बताया कि सीरियाई सेना ने विमान रोधी तोप से इसे सीधे हमला कर गिरा दिया।

जिस निशाने को भेदा गया वह तुर्की का सैन्य विमान निकला जो सीरिया के हवाई क्षेत्र में घुस गया था और उससे इस तरह के मामलों में कानून के अनुसार जैसे निपटा जाता है उसी तरह से निपटा गया।

तुर्की ने प्रधानमंत्री रिसेप ताइप एडरेगन की अध्यक्षता में दो घंटे तक चली सुरक्षा बैठक के बाद एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि सीरियाई बलों ने विमान को गिराया और तुर्की के दो पायलट लापता हैं।

इसमें कहा गया कि जवाब में तुर्की दृढ़तापूर्वक आवश्यक कदम उठाएगा। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि यह कार्रवाई क्या होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi