-वेबदुनिया डेस्क
अमेरिका के फालमाउथ जिले से खबर है कि एक मिडिल स्कूल के छह बच्चों को पकड़ लिया गया है। इन बच्चों पर आरोप है कि इन्होंने अपने साथियों के मोबाइल फोन्स पर एक तेरह वर्षीय लड़की की नंगी तस्वीर को भेजा। इसे बतौर संदेश की तरह प्रसारित करने पर इन लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
बारह से चौदह वर्ष की आयु के इन लड़कों में से एक ने अपनी तेरह वर्षीय गर्लफ्रेंड की नंगी तस्वीर खींची और इसे अपने साथियों को भेजा। इन लड़कों को फालमाउथ जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश किया जाएगा और इस पर विचार किया जाएगा कि इन लड़कों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।
कैप कोड टाइम्स का कहना है कि इन लड़कों पर टेक्स्ट मैसेज के तौर पर फोटो को रखना क्या चाइल्ड पोर्न को रखने, प्रदर्शित करने और वितरित करने की श्रेणी में आता है। न्यू इंग्लैंड स्कूल ऑफ लॉ पढ़ाने वाली वेंडी मरफी का कहना है कि 'सेक्सटिंग' एक बीमारी की तरह फैल गया है। इन लड़कों को इस कानून के अंतर्गत लाना उचित नहीं होगा।
एक अन्य विशेषज्ञ और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सारी लॉकर का कहना है कि इस मामले में किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक प्रत्येक पाँच में से एक लड़के ने ऐसे संदेश भेजे या पाए हैं। लेकिन वे मानती हैं कि इन बच्चों के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाना ठीक नहीं होगा क्योंकि ये बच्चे सेक्स संबंधी अपराधी अथवा पीडोफाइल्स नहीं हैं।