Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पेस एक्स का पहला मिशन सफल

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पेस एक्स कैप्सूल
वॉशिंगटन , सोमवार, 29 अक्टूबर 2012 (17:13 IST)
मानव रहित स्पेस एक्स कैप्सूल अपना पहला पेलोड अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सफलतापूर्वक पहुंचाने के बाद सोमवार को पृथ्वी पर लौट आया। इस मिशन में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की प्रमुख भूमिका रही। अमेरिका स्थित स्पेस एक्स की वेबसाइट पर जारी बयान में मिशन के सफलतापूर्वक संपन्न होने की सूचना दी गई है।

बयान में कहा गया है कि 18 दिन के मिशन के तहत कैप्सूल ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 450 किग्रा सामान पहुंचाया और वहां से 758 किग्रा आपूर्ति, हार्डवेयर, कुछ वैज्ञानिक परीक्षण और उनके परिणामों की जानकारी लेकर आज स्थानीय समयानुसार रात बारह बज कर 52 मिनट पर पैराशूट की मदद से पानी में उतर गया। अब गोताखोरों का दल इसकी तलाश कर रहा है।

स्पेस एक्स के सीईओ और मुख्य तकनीक अधिकारी एलोन मस्क ने कहा, स्पेस एक्स की तकनीकी विश्वसनीयता और नासा के साथ हमारी मजबूत साझेदारी से भविष्य के मिशन के लिए सशक्त आधार मिला है।

स्पेस एक्स का अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ 1.6 अरब डॉलर का करार है और उसे अंतरिक्ष के 12 दौरे करने थे, जिसमें पहला दौरा संपन्न हो चुका है। अंतरिक्ष उद्योग के निजीकरण के अमेरिका के प्रयासों में स्पेस एक्स को मील का पत्थर माना जा रहा है। इसका उद्देश्य अंतरिक्ष अभियानों को किफायती बनाना और सरकारों से आगे इनके दायरे को विस्तृत करना है।

कैप्सूल में मौजूद एक अंतरिक्ष यात्री ने कल इसकी रोबोटयुक्त भुजा की मदद से इसे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अलग कर पृथ्वी के लिए रवाना किया था। इसकी अगली उड़ान जनवरी 2013 के शुरू में होने की संभावना जताई गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi