Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हर रात नया शख्स, रोज लुटती थी अस्मत...

एक किशोरी की दर्दनाक दास्तान...

हमें फॉलो करें हर रात नया शख्स, रोज लुटती थी अस्मत...
PR
न्यूजर्सी के छोटे से इलाके में रहने वाली हौली ऑस्टिन स्मिथ ने 14 साल की किशोरावस्था में जो कुछ भी भोगा, वह दिल दहला देने वाला है। उसने अपने साथ हुए सेक्स के घिनौने खेल को अपनी किताब के पेज-दर-पेज पर बयान किया है। इस किताब का हर पन्ना इस मासूम पर हुए शारीरिक जुल्म की तस्वीर पेश करता है।

14 साल की हौली ऑस्टिन स्मिथ अपनी किताब 'वॉल्किंग प्रे' में लिखती है 'हर रात एक नया शख्स मेरे कपड़े उतारता था और मेरी अस्मत रोज लुटती थी। वो लोग मुझे हमेशा नशे में धुत रखते थे ताकि मेरे शरीर के साथ जो कुछ हो रहा है, मैं उसका विरोध न कर सकूं। उन्होंने मुझे एक तरह से सेक्स का जीता जागता खिलौना बना डाला था।

किताब में स्मिथ ने बचपन से लेकर जिस्मफरोशी के धंधे तक पहुंचने की दास्तान लिखी है। स्मिथ के अनुसार जब वह केवल 14 बरस की थी, तब उसके चचेरे भाई ने अपनी हवस का शिकार बनाया था।

जब चचेरे भाई ने ही किया यौन शोषण... पढ़ें अगले पेज पर...


जब चचेरे भाई द्वारा यौन शोषण किए जाने की जानकारी स्मिथ ने अपने माता पिता को दी तो उसे ताने दिए गए। मुझे उसी चचेरे भाई के साथ वक्त बिताने पर मजबूर किया गया और मैं उसकी मनमानी का शिकार होती रही।

स्मिथ किताब में लिखती हैं कि मुझे दूसरे बच्चों की तरह कभी भी माता पिता का प्यार नहीं मिला। जब मेरे खुद के चचेरे भाई ने मेरे साथ कई बार गलत काम किया तो मैं भी बेपरवाह हो गई और गंदगी के रास्ते पर निकल पड़ी। स्मिथ ने सेक्स गुलामों की दुनिया के स्याह राज और अपने साथ बीते भयानक अनुभवों की खौफनाक दास्तान एक किताब की शक्ल में दुनिया के सामने रखी है।

स्मिथ लिखती हैं कि एक दिन शॉपिंग मॉल में उसकी मुलाकात अधेड़ उम्र के ग्रेग से हुई। वह ग्रेग की पोती की उम्र की थी। फिर भी जब घर से प्यार न मिला तो वह अनजान ग्रेग की बातों में अपनापन महसूस करने लगी।

जिस पर भरोसा किया, वही निकला दरिंदा... पढ़ें अगले पेज पर...


स्मिथ ने लिखा है कि ग्रेग कहता है था ‍कि मैं बहुत सुंदर हूं और वह मुझे मॉडलिंग की दुनिया में ले जाएगा। ग्रेग उसे यह अहसास दिलाता था कि वह उसका ताउम्र ख्याल रखेगा और कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।

बस दो हफ्ते की जान-पहचान में स्मिथ को ग्रेग पर इतना भरोसा हो गया कि वह उसके साथ घर से भाग गई। किताब में स्मिथ ने बताया कि किस तरह ग्रेग ने ना सिर्फ उसका रेप किया, बल्कि उसे देह व्यापार के धंधे में फेंक दिया।

वेश्याओं की उस दुनिया में जब पहला शख्स मेरे करीब आया तो मैं यह भी नहीं सोच पा रही थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है। अगले दो दिनों में कई मर्दों ने नाबालिग स्मिथ के साथ बलात्कार किया।

यह खुशकिस्मती थी आस्टिन की... पढ़ें अगले पेज पर....


हालांकि, वह खुश‍किस्मती से मात्र 2 दिन के अंदर बचा ली गई और उसे मां-बाप को सौंप दिया गया लेकिन स्मिथ की कहानी वहीं पर खत्म नहीं हुई। उस वक्त न तो स्मिथ को समझ आ रहा था कि वो खुद को कैसे संभाले और न ही उसके मां-बाप को। इस पूरे हादसे से बाहर निकलने में स्मिथ को लंबा वक्त लगा। 36 साल की स्मिथ आज एक बच्चे की मां है और इज्जत भरी जिंदगी जी रही हैं।

स्मिथ लिखती है कि अगर किसी के साथ ऐसा हादसा होता है तो उसे सबसे ज्यादा जरूरत प्यार की होती है। उस वक्त पीड़ित को यह विश्वास दिलाना सबसे अहम होता है कि जो भी हुआ, उसमें उसकी कोई गलती नहीं है।

स्मिथ चाहती है कि जो कुछ भी उसने भोगा है, वह कोई दूसरी लड़की नहीं भोगे और यही वजह है कि उसने किताब लिखी है ताकि हर मां बाप अपने बच्चों से प्यार करे, उन्हें गलत रास्ते पर जाने से रोक सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi