Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉलीवुड की रामायण को हिन्दुओं का अल्टीमेटम

Advertiesment
हमें फॉलो करें हॉलीवुड की रामायण को हिन्दुओं का अल्टीमेटम
रामायण की लोकप्रियता बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहुँच गई है। हॉलीवुड में रामायण पर फिल्म तो बन रही है, लेकिन वहाँ के हिन्दुओं ने फिल्म निर्माताओं से रामायण की मूल भावना से कोई खिलवाड़ नहीं करने का अल्टीमेटम दिया है। फिल्म रामायण 3392 एडी के नाम से बन रही है।

अमेरिका स्थित हिन्दू नेता राजन जेद के अनुसार उन लोगों ने इस फिल्म के निर्माता मेंडले कंपनी के अध्यक्ष पीटर गुबेर को एक ज्ञापन भेजकर यह अल्टीमेटम दिया है। उनके साथ-साथ अमेरिका स्थित हिन्दू जनजाग्रति समिति की प्रतिनिधि भावना शिंदे की तरफ से यह नोटिस भेजा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि दुनियाभर में एक अरब से अधिक हिन्दू इस फिल्म में रामायण की मूल भावना से किसी प्रकार का खिलवाड़ किए जाने की आशंका से चिंतित हैं। उन्हें आशंका है कि इस महाग्रंथ का काल्पनिक रूप में चरित्र चित्रण करने से इसकी मूलभावना विकृत हो सकती है।

मोशन पिक्चर्स की कंपनी मेंडले पिक्चर्स, निर्माता मार्क केन्टन तथा लिक्विड कॉमिक्स मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi