गिलानी ने बेटे से कहा- जांच का सामना करो
इस्लामाबाद , बुधवार, 18 अप्रैल 2012 (22:50 IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अपने बेटे अली मूसा से कहा है कि वह हनीमून से जल्द देश लौटें और कथित अनियमितता के मामले में जांच का सामना करें। मूसा को हाल ही में नेशनल एसंबली के लिए चुना गया था। फिलहाल वे दक्षिण अफ्रीका में हनीमून मना रहे हैं। उन पर एफेड्राइन नामक रसायन के आयात के अनियमितता बरतने का आरोप है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक गिलानी ने अपने बेटे से पाकिस्तान लौटने और जांच में शामिल होने को कहा है। हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोट ने अली मूसा को आदेश दिया था कि वे अदालत के समक्ष पेश हों। (भाषा)