Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समुद्री लुटेरों पर हॉलीवुड फिल्म बनेगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हॉलीवुड
लॉस एंजिलिस (भाषा) , शनिवार, 30 मई 2009 (16:21 IST)
हालीवुड प्रेस ने कहा है कि सोमालियाई समुद्री लुटेरों की तरफ से पिछले महीने एक कार्गो जहाज को अगवा करने की नाकाम कोशिश और एक अमेरिकी मर्चेंट कप्तान को बंधक बनाए जाने की घटना को ॉलीवुड स्क्रीन पर लाए जाने की तैयारी चल रही है।

समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बनाए गए कप्तान रिचर्ड फिलिप की कहानी द सीमैन पर फिल्म बनाने के अधिकार कोलंबिया पिक्चर्स को मिले हैं। गौरतलब है कि रिचर्ड ने खुद को सोमालियाई लुटेरों के हवाले इस शर्त पर किया था कि लुटेरे जहाज पर मौजूद दल के अन्य सभी सदस्यों को जाने की इजाजत देंगे।

बनाई जाने वाली फिल्म के निर्देशक और स्क्रीन राइटर के नाम पर तो अभी अंतिम फैसला नहीं हो पाया है, लेकिन फिल्म निर्माता बनने की दौड़ में अभिनेता केविन स्पेसी, स्काट रूडिन (नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन) माइकल डी लूका (अमेरिकन हिस्ट्री टेन) और डाना बूनेर्टीं जैसी हस्तियाँ शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi