Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोसोर ने कार्यभार संभाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें जदरंका कोसोर
जगरेब (भाषा) , मंगलवार, 7 जुलाई 2009 (12:00 IST)
जदरंका कोसोर ने क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने देश को यूरोपीय संघ में शामिल करने के प्रयासों को फिर से शुरू करने और आर्थिक संकट से निपटने का संकल्प जताया।

पत्रकार से राजनेता बनीं कोसोर के मंत्रिमंडल को 153 सदस्यीय संसद ने सोमवार रात हुए मतदान में 83 सांसदों के समर्थन से इसे मंजूरी दी। 45 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया, जबकि शेष अनुपस्थित रहे।

कोसोर ने इवो सेनाडर का स्थान लिया है। वे छह साल तक क्रोएशिया के शीर्ष राजनीतिक पद पर बने रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा देकर देश को स्तब्ध कर दिया था।

56 वर्षीय कोसोर ने यह पद वैसी स्थिति में संभाला है जब देश अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उनकी नियुक्ति विवादास्पद रही है लेकिन उन्होंने क्रोएशिया के आर्थिक संकट से निपटने और 2011 तक यूरोपीय संघ का 28वाँ सदस्य बनने के देश के प्रयासों को फिर से शुरू करने का संकल्प जताया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi