Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

10 साल की लड़की के रेप के बाद ऑनर किलिंग का खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफगानिस्तान
काबुल , सोमवार, 21 जुलाई 2014 (15:52 IST)
FILE
काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान में बलात्कार पीड़ित एक 10 वर्षीय बच्ची पर ऑनर किलिंग का खतरा मंडरा रहा है। बीते 1 मई को कुंदूज शहर में 45 वर्षीय कथित मौलाना ने बच्ची का रेप किया था। अब बच्ची के परिजन उसकी ऑनर किलिंग करना चाहते हैं।

मानवाधिकार संस्था 'वुमन फॉर अफगान वुमन' की प्रमुख डॉक्टर हसीना सरवारी कई बार बच्ची की जान को खतरे का अंदेशा जता चुकी हैं घटना के बाद से बच्ची की देख-रेख हसीना सरवारी कर रही हैं। पिछले दिनों एक आतंकी संगठन के कमांडर ने जान से मारने और बच्ची को उसके परिजन को लौटाने की धमकी दी थी। जान के खतरे को देखते हुए डॉक्टर हसीना सरवारी अब अफगानिस्तान छोड़ना चाहती हैं।

इस घटना के बाद से अधिकतर कट्टरपंथी संगठनों और लोगों का ध्यान आरोपी के बजाय महिला कार्यकर्ताओं और शेल्टर होम्स पर केंद्रित हो गया है। गौरतलब है कि 'वुमन फॉर अफगान वुमन' के अफगानिस्तान में सात शेल्टर्स हैं, जो अमेरिकी मदद से चलाए जा रहे हैं। इन्हें अमेरिकी सरकार व प्राइवेट डोनेटर्स की मदद से चलाया जा रहा है।

क्या थी पूरी घटना? पढ़िए अगले पन्ने पर...


1 मई को कुंदूज शहर के 45 वर्षीय मौलाना अमीनुल्लाह ने क्लासरूम में 10 वर्षीय बच्ची का रेप किया था। लड़की पढ़ने के लिए मौलाना के पास आती थी। घटना के बाद आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया। मौलाना का दावा था कि बच्ची की उम्र 17 साल है और उसकी सहमति के बाद ही उससे संबंध स्थापित किए। जबकि लड़की के परिजन के अनुसार बच्ची की उम्र 10 साल है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi