कारोबारी से राजनेता और अब अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने जब अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तो उनके सामने बहुत-सी चुनौतियां थीं। विरोधियों के अलावा उनकी पार्टी के ही कुछ लोग यह मान रहे थे कि ट्रंप बुरी तरह पराजित होंगे, लेकिन ट्रंप ने इतिहास रच दिया और अब वे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं।
टीवी एंकर, एक राजनेता और कारोबारी के रूप में उनके कई किस्से मशहूर हैं। आइए जानते हैं ट्रंप के बारे में दस अनोखी बातें-
ट्रम्प ने WWE के भी बहुत सारे मैच होस्ट किए हैं। वे एक कुशल वक्ता और होस्ट हैं। उन्हें दर्शकों से संवाद करने की कला में महारत हासिल है। इसका नमूना उनकी कई चुनावी सभा में देखने को मिला।
अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनका कभी राजनीति से कोई वास्ता नहीं रहा। 80 के दशक में ट्रंप ने 10 मिलियन डॉलर वाला अपना वीडियो गेम लांच किया था।
ट्रंप बहुत धनी व्यक्ति हैं। उनके पास 400 मिलियन डॉलर की ऐसी राशि है जिसे वे जब चाहे तब खर्च कर सकते हैं। ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने चुनावी अभियान में अपना पर्सनल एयरक्राफ्ट प्रयोग किया।
डोनाल्ट ट्रंप ने अपने पिता से साल 1975 में करीब 1 करोड़ डॉलर उधार लेकर अपनी कंपनी शुरू की। साल 1990 में ट्रंप पर 97 करोड़ डॉलर का कर्जा था। घाटे की वजह से उन्होंने 3 बार दीवालिया होने की अर्जी दी। आज उस कंपनी की कुल कीमत करीब 1000 करोड़ डॉलर है। इसके साथ ही वह अमेरिका के 200 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।
'अमेरिका फर्स्ट' का नारा देने वाले ट्रंप का कपड़ों का भी कारोबार है। मगर, सस्ते लेबर के कारण इनका उत्पादन वे सिर्फ चीन और बांग्लादेश में ही करवाते हैं।
डोनाल्ड ट्ंप के ट्रंप टावर का निर्माण 1982 में पूरा हुआ, यह बिल्डिंग ट्रंप का बिजनेस हेडक्वॉर्टर है।
2000 में डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार ‘रिफॉर्म पार्टी’ की तरफ से प्रेसीडेंशियल नॉमिनेशन दाखिल कर दिया, लेकिन 2 प्राइमरी जीतकर बाहर हो गए।
ट्रंप सोने-चांदी के बर्तनों में खाना खाते हैं।
ट्रंप के बालों को लेकर एक चर्चित विवाद है। लोग कहते हैं कि ट्रंप विग पहनते हैं।
ट्रंप ने सिगरेट, शराब या ड्रग्स का सेवन कभी नहीं किया है।