स्टॉकहोम। कुछ बच्चे कम उम्र से ही एक खास मिशन पर होते हैं। कुछ ऐसी ही है 10 वर्ष की इंद्रा लुंक्विस्ट। इस बच्ची ने छोटी सी उम्र में ऐसा कमाल कर दिखाया कि अब ये पूरी दुनिया में मशहूर हो गई है। तभी तो इसकी बराबरी 'हरक्यूलिस' से की जा रही है।
स्वीडन की रहने वाली इंद्रा ने वेट लिफ्टिंग में 65 किलोग्राम का वजन उठाकर न केवल सभी का दिल जीता है, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। इंद्रा अब 70 किलोग्राम वजन उठाने की तैयारी में है। इसके लिए उसे सूमो तकनीक अपनानी होगी।
इंद्रा कहती है कि मैं दुनिया की सबसे मजबूत लड़की बनना चाहती हूं। वर्ल्ड कप के साथ-साथ कई अन्य पुरस्कार भी अपने नाम दर्ज करवाना चाहती हूं। वेटलिफ्टिंग की सारी ट्रेनिंग इंद्रा को उसके पिता डेनियल लुंक्विस्ट देते हैं।
सात वर्ष की उम्र से ही वह प्रशिक्षण ले रही है। डेनियल स्वयं एक पावर लिफ्टर और फिजियोथेरेपिस्ट हैं। डेनियल के अनुसार, इंद्रा शुरू से ही अधिक वजन उठाना चाहती थी, इसलिए मैंने उसे भारी लिफ्टिंग का ही प्रशिक्षण दिया।