Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश में बस और ट्रेन की टक्कर में 12 की मौत, 6 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश में बस और ट्रेन की टक्कर में 12 की मौत, 6 घायल
, शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (17:02 IST)
ढाका। बांग्लादेश में शनिवार को एक रेलवे फाटक पर एक ट्रेन ने बस में टक्कर मार दी। इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है। 'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक यह घटना जॉयपुरहाट जिले में पुराना पोइल रेलवे फाटक पर हुई। यहां राजशाही जाने वाली उत्तर एक्सप्रेस ट्रेन की रेल फाटक पर बस से टक्कर हो गई।'
 
ढाका ट्रिब्यून' की ALSO READ: तेलंगाना में कार दुर्घटना में 6 मरे, 2 घायलखबर के मुताबिक बस करीब आधे किलोमीटर तक रेलवे पटरी पर घिसटती हुई चली गई। बस जॉयपुरहाट से पंचबीबी जा रही थी। जॉयपुरहाट सदर पुलिस थाने के प्रभारी एकेएम आलमगीर जहां ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि फाटक खुला हुआ था और वहां लाइनमैन ड्यूटी पर मौजूद नहीं था जिससे यह घटना हुई।
 
जॉयपुरहाट के उपायुक्त शरीफुल इस्लाम ने कहा कि घटनास्थल से 10 शव मिले, वहीं 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था जिनमें से 2 की मौत हो गई। अभी 6 का इलाज चल रहा है। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के अनुसार हादसे के शिकार सभी लोग बस से यात्रा कर रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड त्रासदी के बीच ‘रामकृष्‍ण मिशन आश्रम’ ने उठाया बच्‍चों के भविष्‍य का जिम्‍मा, बच्‍चों को बांटे डि‍जिटल नोटबुक