Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनाडा में पुलिस वर्दी पहने शूटर ने चलाईं अंधाधुंध गोलियां, 16 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें कनाडा में पुलिस वर्दी पहने शूटर ने चलाईं अंधाधुंध गोलियां, 16 लोगों की मौत
, सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (09:36 IST)
टोरंटो। कनाडा के नोवा स्कोटिया में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में 16 लोगों की मौत हो गई। यह देश में पिछले 30 सालों में हुई सबसे वीभत्स गोलीबारी की घटना है। अधिकारियों के अनुसार गोलीबारी करने वाले संदिग्ध की भी मौत हो गई।
 
खबरों के अनुसार कनाडा में पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने लोगों पर जमकर गोलियां बरसाईं। इस गोलीबारी में 16 लोगों को अपनी जान गंवाई पड़ी। खबरों के अनुसार नोवा स्कोटिया प्रांत में पुलिस अधिकारी की वर्दी में एक व्यक्ति ने गोलियां चलाईं।
 
गोलीबारी में मारे गए 16 लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। हैलिफैक्स के उत्तर में लगभग 60 मील (100 किलोमीटर) के छोटे से ग्रामीण बंदरगाह पोर्टापिक में एक घर के अंदर और बाहर कई शव मिले हैं।

अधिकारी मान रहे हैं कि हमलवार ने पहले अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया लेकिन बाद में वह अंधाधुंध गोलीबारी करने लगा।
 
रात में पुलिस ने कस्बे के निवासियों को घर बंद रखने और भूमिगत तल में रहने की सलाह देनी शुरू कर दी थी। इलाके के कई घरों को आग के हवाले भी कर दिया गया।
 
पुलिस ने बंदूकधारी की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के तौर पर की है जो कभी-कभी पोर्टापिक में भी रहता था।
 
अधिकारियों ने बताया कि उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और उसकी कार रोयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की क्रूजर जैसी लग रही थी।
 
पुलिस ने पहले घोषणा की थी कि उन्होंने एनफील्ड इलाके के गैस स्टेशन से वोर्टमैन को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसे बाद में कहा कि वह मारा गया।
 
नोवा स्कोस्टिया के प्रमुख स्टीफन मैक्नील ने कहा कि यह हमारे प्रांत के इतिहास में हिंसा का सबसे नृशंस कृत्य है। आरसीएमपी के प्रवक्ता डेनियल ब्रायन ने संदिग्ध के अलावा 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की।
(Photo courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना का इलाज खोजने की कवायद, ICMR को मिले 99 आवेदन