Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आप हंसे बिना नहीं रहेंगे, कार धोते 2 चिंपांजी हुए वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आप हंसे बिना नहीं रहेंगे, कार धोते 2 चिंपांजी हुए वायरल
, शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (13:55 IST)
यूं तो चिंपांजी की कई हरकतें ऐसी होती हैं, जो काफी कुछ इंसानों से मेल खाती हैं। ‍कुछ समय पहले खबर आई थी कि एक लड़की एक जू चिंपांजी से मिली फिर दोनों की मुलाकातें लगातार हुईं। फिर जू वालों ने लड़की को चिंपांजी से मिलने से रोक दिया तो वह उदास रहने लगा। यह मामला बेल्जियम के एंटवर्प चिड़ियाघर का था। 
 
हालांकि इस बार मामला कुछ अलग ही है। चिंपांजी के फोटो देखकर आप भी हंसे बिना नहीं रहेंगे। इसमें एक नहीं दो चिंपेंजी हैं, जो बड़ी ही तन्मता से कार धो रहे हैं। खास बात यह है कि वे साबुन अथवा शैंपू का भी उपयोग कर रहे हैं। क्योंकि कार पर झाग दिखाई दे रहे हैं। 
 
दोनों चिंपांजी कपड़ा लेकर कार धोने में जुटे हुए हैं। इसी किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है। लेकिन हर कोई व्यक्ति इस दृश्य को देखकर हंसे बिना नहीं रह रहा। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ भारतीयों का कवच बनेगी हाइब्रिड इम्युनिटी