Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पैराग्लाइडर से टकराया छोटा विमान, 2 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Paraglider
, बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (10:17 IST)
फुलशियर (अमेरिका)। अमेरिका के ह्यूस्टन के निकट एक छोटे विमान के पैराग्लाइडर से टकरा जाने से 2 लोगों की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह हुई।
 
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के मुताबिक एक इंजन वाले विमान 'सेस्ना 208' ने ह्यूस्टन के बुश इंटरकॉन्टिनेंटल हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और टेक्सास के फुलशियर के निकट सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर वह एक पैराग्लाइडर से टकरा गया। एफएए ने बताया कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई।
 
'फोर्ट बेंड काउंटी प्रेसिंक्ट 3 कांस्टेबल' के कार्यालय के अनुसार टक्कर के बाद पैराग्लाइडर एक घर पर गिरा जबकि विमान एक शूटिंग रेंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फोर्ट बेंड काउंटी चिकित्सा जांच कार्यालय ने मारे गए लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। विमान टेक्सास के विक्टोरिया जा रहा था। एफएए और अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे महंगा तलाक, दुबई के किंग को राजकुमारी हया को देने पड़ेंगे 5500 करोड़