Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10 माह में 2 बार हुई गर्भवती, दिया 3 बच्चों को जन्म

हमें फॉलो करें 10 माह में 2 बार हुई गर्भवती, दिया 3 बच्चों को जन्म
, बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (12:19 IST)
कभी-कभार अजीब की खबरें पढ़ने-देखने व सुनने को मिल जाती हैं। एक खबर के अनुसार एक महिला 10 महीने के अंदर 2 बार गर्भवती हुई और उसने 3 बच्चों को जन्म दिया। ये हैरान कर देने वाला मामला ब्रिटेन का है, जहां 23 साल की शैरना स्मिथ ने साल 2020 के अंदर ही 3 बच्चों को जन्म दे दिया। हर कोई इस मामले को सुनने के बाद हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? The Sun में छपी खबर के मुताबिक महिला ने एक ही बार में 3 बच्चों को जन्म नहीं दिया है, बल्कि 10 महीने के अंदर उसने पहले 1 और फिर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

 
रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में 6 जनवरी को शैरना स्मिथ (Sharna Smith) ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया। इसके बाद वो फिर से प्रेग्नेंट हुईं और 30 अक्टूबर को जुड़वां बेटियों को जन्म दिया। शैरना ने बताया कि जब उनका बेटा 3 महीने का था तो उस वक्त उन्हें पता चला कि वे दोबारा से प्रेग्नेंट हैं। शैरना ने बताया कि वो अपनी दोबारा प्रेग्नेंसी की खबर को सुनकर हैरान थीं। इसके बाद जब वो अस्पताल चेकअप के लिए पहुंची तो पता चला कि वो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं।

 
पति से हो गया शैरना का ब्रेकअप : सभी के लिए हैरान कर देने वाले इस मामले का खुलासा खुद शैरना ने करते बताया कि मैं डॉक्टरों की बात सुनकर काफी हैरान थी। शैरना ने बताया कि जब मुझे इस बारे में पता चला तो उस वक्त मेरे पति से मेरा ब्रेकअप हो चुका था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने तीनों बच्चों को पाला और अब 1 साल के बाद भी वो अपने बच्चों के साथ खुश हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में सड़क हादसा, बस से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले