Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यमन में हुए हवाई हमले में नहीं मारे गए भारतीय

Advertiesment
हमें फॉलो करें यमन में हुए हवाई हमले में नहीं मारे गए भारतीय
नई दिल्ली , बुधवार, 9 सितम्बर 2015 (09:44 IST)
नई दिल्ली। यमन और सोमालिया के बीच नौकाओं को हवाई बमबारी का निशाना बनाए जाने के बाद उनमें सवार 20 सदस्यीय भारतीय चालक दल के कम से कम सात सदस्य लापता बताए जाते हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी।


यमन के होदिदाह बंदरगाह पर सउदी अरब नीत बलों के हवाई हमलों में 20 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबरों का प्रतिरोध करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि 13 भारतीय जीवित है और सात लापता बताए जा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने मीडिया में आई उन खबरों को देखा है जिसमें यमन में भारतीय नागरिकों की मौत की बात कही गई है। जिबुती में भारतीय दूतावास स्थानीय सम्पर्क के साथ जुड़ा हुआ है और हमें यह बात पता चली है कि दो नौकाओं में से एक बारबेरा (सोमालिया) और मोखा (यमन) के बीच से गुजर रही थी।'

उन्होंने कहा कि आठ सितंबर की दोपहर को नौकाएं हवाई बमबारी के निशाने पर आई। नौकाओं पर भारतीय चालक दल के 20 सदस्य थे जिसमें से 13 जीवित हैं और सात लापता बताए जाते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi