Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

23 की उम्र में 23 मर्दों के साथ सेक्स करेगी ये पोर्न स्टार

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैदी वॉन
, शनिवार, 1 फ़रवरी 2014 (23:07 IST)
FILE
मांट्रियल। दुनिया में नाम कमाने के लिए लोग क्‍या-क्‍या जतन नहीं करते, लेकिन ऐसा अनोखा भी कुछ कर सकते हैं, सोच से परे ही है। ऐसा ही कुछ करने का जुनून सवार हुआ है कनाडाई पोर्न स्टार हैदी वॉन पर, जिसे वे अपने 23वें बर्थ-डे गिफ्ट के तौर पर पेश करने जा रही हैं, जिसका इजहार उन्‍होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कर हंगामा बरपा दिया है।

महज एक महीने पहले ही कनाडा की पोर्न इंटस्ट्री में कदम रखने वाली स्टार हैदी वान करीब 10 एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी है, लेकिन वो कुछ ऐसा करना चाहती हैं जिससे उनका नाम ग्लैमर इंटस्ट्री में छा जाए, तभी उन्हें ये अनोखा आइडिया सूझा।

बहरहाल, फेसबुक पर हैदी के सेक्स आमंत्रण में लोग भारी तादाद में रुचि ले रहे हैं। पोर्न स्टार हैदी खुद अब तक 500 ऐसे मर्दों के इंटरव्यू ले चुकी हैं, जो उन्हें ये अनोखा बर्थडे गिफ्ट देना चाहते हैं।

होदी के इस सेक्सी गिफ्ट को बिग पोर्न इवेंट के तौर पर भुनाने के लिए कई कंपनियां भी सामने आ गई हैं। ऐसी ही एक प्रमोटर कंपनी के मुताबिक, हम हैदी की इच्छा की कद्र करते हैं और उनकी इच्छा पूरी करने में अपना पूरा सहयोग देंगे। अगर ऐसा होता है तो मोनट्रियल स्विंगर्स क्लब से इसे प्रसारित किया जाएगा।

हीदी चाहती हैं कि 23 मर्दों को रेंडमली न चुना जाए और साथ ही वो चाहती हैं कि किसी भी मर्द को कोई भी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड बीमारी न हो, हालांकि प्रमोटर्स कह चुके हैं कि हीदी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और ऐसा हो या नहीं इस पर आखिरी फैसला हीदी का ही होगा। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi