Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्राजील में 26 मंजिला इमारत जलकर खाक, एक की मौत

हमें फॉलो करें ब्राजील में 26 मंजिला इमारत जलकर खाक, एक की मौत
, मंगलवार, 1 मई 2018 (22:54 IST)
सांकेतिक फोटो 

साओ पाउलो। मध्य ब्राजील के सबसे बड़े शहर साओ पाउलो में मंगलवार को आग लगने से एक 26 मंजिला इमारत जलकर खाक हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं।


साओ पाउलो के दमकल विभाग के अधिकारी लेफ्टिनेंट आंद्रे एलियास ने स्थानीय ग्लोबो टीवी को बताया कि आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते उसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इमारत पूरी तरह से जल गई। इस इमारत से लगी एक अन्य इमारत को भी सुरक्षा कारणों से खाली करा लिया गया है।

एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग लगने के कारण के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि तीन व्यक्ति लापता हैं। ग्लोबो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस इमारत में पहले कार्यालय था, लेकिन किसी वजह से यह खाली पड़ी थी। सात साल पहले अवैध कब्जा करके इसमें कम सेक में 150 लोग रह थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2018 : अनुष्का के 'कान के बाले' पर टिकी सबकी नजरें...