जलालाबाद। अमेरिकी सेना के सबसे बड़े गैर परमाणु बम हमले में कम से कम 36 आतंकवादी मारे गए। हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का गहरा सुरंग परिसर तबाह हो गया।
यह जानकारी अफगान अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। अधिकारियों ने इसमें किसी नागरिक के हताहत होने से इंकार किया है।
रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी अफगानिस्तान में कल हुये हमले के संबंध में कहा, 'बम हमले के परिणामस्वरूप की दइश (आईएस) ठिकाने और सुरंग परिसर नष्ट हो गया और आईएस के 36 आतंकवादी मारे गए।' (भाषा)