Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

गाजा पर इजराइली हमलों में 50 बंधकों की मौत : हमास

Advertiesment
हमें फॉलो करें 50 hostages killed in Israeli attacks on Gaza
गाजा , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (22:55 IST)
50 hostages killed in Israeli attacks on Gaza : गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 50 इजराइली बंधक मारे गए है। इजराइल और हमास के बीच संघर्ष 20वें दिन में प्रवेश कर गया है। संघर्ष में इजराइल में कम से कम 1,400 लोग और गाजा में 7,028 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
 
हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अल कसम ने एक प्रेस बयान में अधिक विवरण दिए बिना कहा कि गाजा पट्टी को निशाना बनाकर की गई तीव्र इजराइली बमबारी में 50 बंधकों की मौत हो गई।
 
हमास ने सोमवार को मिस्र और कतर द्वारा किए गए संयुक्त मध्यस्थता प्रयासों के बाद, गाजा में बंधक बनाई गई दो बुजुर्ग इजराइली महिलाओं को रिहा कर दिया। इजराइल और हमास के बीच संघर्ष 20वें दिन में प्रवेश कर गया है। संघर्ष में इजराइल में कम से कम 1,400 लोग और गाजा में 7,028 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

गाजा में 7000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7000 लोगों में से 3000 मासूम बच्चे  थे। कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा क़ायदा नहीं, जिसकी धज्जियां न उड़ी हों।(एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TelanganaElections : तेलंगाना में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन जुबली हिल्स से लड़ेंगे चुनाव