Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति के घर में मिले 6 और गोपनीय दस्‍तावेज, FBI ने ली 13 घंटे तलाशी

हमें फॉलो करें Joe Biden
, रविवार, 22 जनवरी 2023 (14:58 IST)
वॉशिंगटन। एफबीआई ने शुक्रवार को डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के आवास की तलाशी ली और गोपनीय दस्तावेज के तौर पर चिह्नित 6 दस्तावेज बरामद किए। ये तलाशी 13 घंटों तक चली। राष्ट्रपति बाइडेन ने न्याय विभाग को खुद उप राष्ट्रपति के दौरान के संभावित रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने घर की तलाशी लेने की अनुमति दी थी।

खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के घर में एफबीआई के द्वारा सुबह 9 बजकर 45 मिनट से रात 10:30 बजे तक तलाशी ली गई। न्याय विभाग और राष्ट्रपति की लीगल टीमें और व्हाइट हाउस के बड़े अधिकारी तलाशी के दौरान मौजूद रहे। यह तलाशी राष्‍ट्रपति बाइडेन के लिविंग रूस से लेकर गैराज तक ली गई।

एफबीआई ने राष्ट्रपति बाइडेन के घर में तलाशी के दौरान 6 गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं, इसके साथ ही बाइडेन के हाथों से लिखे कागजों को एफबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया। एफबीआई को तलाशी में खुफिया फाइलों से लेकर कुछ अन्य लिखे नोट्स मिले हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन के वकील बॉब बाउर के मुताबिक, एफबीआई की ओर से यह तलाशी करीब 13 घंटे तक चली। बाउर ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन ने न्याय विभाग को खुद उप राष्ट्रपति के दौरान के संभावित रिकॉर्ड और गोपनीय दस्तावेजों के लिए अपने घर की तलाशी लेने की अनुमति दी थी।

तलाशी को लेकर बाइडेन ने कहा, हमें कई दस्‍तावेज गलत जगहों पर मिले हैं। हमने तुरंत इन्हें आर्काइव और जस्टिस डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। वह पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और इस मामले का जल्द ही हल निकालना चाहते हैं। गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति बाइडेन साल 2009 से 2017 तक ओबामा प्रशासन में उप राष्ट्रपति के पद पर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीएम योगी बोले- मोदी है तो मुमकिन है, भारत का नारा नहीं, वैश्विक मंत्र