Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेक्सास में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 130 वाहन क्षतिग्रस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेक्सास में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 130 वाहन क्षतिग्रस्त
, शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (10:15 IST)
डलास (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास में एक राजमार्ग पर हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में 130 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह हादसा सड़क पर फिसलन होने के कारण हुआ।
ALSO READ: दुर्घटना के घायल को तुरंत मदद पहुंचाएगा फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम
अमेरिका के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है। फोर्ट वर्थ के दमकल विभाग के प्रमुख जिम डेविस ने कहा कि कई लोग अपने वाहनों के अंदर फंस गए थे और उन्हें बाहर निकालने के लिए 'हाइड्रोलिक' उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ा।
 

इलाके में एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी 'मेडस्टार' के प्रवक्ता मैट जवाडस्काय ने बताया कि कम से कम 65 लोगों का अस्पताल में इलाज किया गया जिनमें से 35 लोगों को घटनास्थल से एम्बुलेंस में ले जाया गया था। कई लोगों को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर घर भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। जवाडस्काय ने बताया कि सड़क पर काफी बर्फ होने की वजह से बचावकर्मियों को शुरुआत में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल डीजल के दाम लगातार चौथे दिन फिर बढ़े, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव