Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में सड़क हादसे में भारतीय मूल के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें अमेरिका में सड़क हादसे में भारतीय मूल के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
ह्यूस्टन , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (09:27 IST)
6 people of the same family of Indian origin died in a road accident : अमेरिका के टेक्सास में भीषण सड़क हादसे (accident) में 2 बच्चों सहित भारतीय मूल के एक परिवार के कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 'टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी' (डीपीएस) ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार शाम को उस वक्त हुई, जब जॉनसन काउंटी के पास एक वैन और एक ट्रक आमने-सामने से टकरा गए।
 
अधिकारी ने बताया कि वैन में एक ही परिवार के 7 लोग सवार थे और उनमें केवल लोकेश पोटाबाथुला (43) नामक व्यक्ति की जान बची और वह गंभीर रूप से घायल है। डीपीएस ने बुधवार को वैन चालक की पहचान इरविंग के रुशिल बैरी (28) के रूप में की। उन्होंने अन्य मृतकों की पहचान नवीना पोटाबाथुला (36), नागेश्वरराव पोन्नाड (64), सीतामहालक्ष्मी पोन्नाडा (60), कार्तिक पोटाबाथुला (10) और निशिधा पोटाबाथुला (9) के रूप में की।
 
महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति भारत से अपनी बेटी नवीना और पोते-पोती कार्तिक और निशिता से मिलने आए थे। अधिकारी ने बताया कि डीपीएस मृतकों के परिजनों की पहचान करने के लिए जॉर्जिया पुलिस के साथ काम कर रहा है।
 
डीपीएस जांचकर्ताओं ने बताया कि ट्रक काउंटी रोड 1119 के पास राजमार्ग 67 पर दक्षिण की ओर जा रहा था, वहीं वैन उसी क्षेत्र में उत्तर की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार 17 वर्षीय 2 लड़कों को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें फोर्ट बर्थ के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद राजमार्ग 67 कई घंटों तक बंद रहा, लेकिन बाद में इसे यातायात के लिए खोल दिया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2023 की इन 10 बड़ी घटनाओं ने डाला पूरी दुनिया पर असर