South Korea plane accident : दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार को बैंकॉक से आए जेजू एयर के एक विमान में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 174 लोगों की मौत हो गई। विमान में 6 क्रू मेंबर्स समेत 181 लोग सवार थे।
अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसलने के बाद विमान में आग लगने से 174 लोग मारे गए।
बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर फेल होने से यह हादसा हुआ। विमान रनवे से उतरकर एक दिवार से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। कई मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि लैंडिंग से पहले विमान पक्षी से टकराया था। सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
edited by : Nrapendra Gupta