Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईरान पर इजराइल के हमलों में 865 की मौत, 3396 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें israel iran war updates

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दुबई , रविवार, 22 जून 2025 (10:16 IST)
Iran Israel War Updates : अमेरिका के मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने दावा किया कि ईरान पर इजराइल के हमलों में कम से कम 865 लोगों की मौत हो गई और 3,396 अन्य घायल हो गए। युद्ध उस समय और तेज हो गया जब इसमें अमेरिका की भी एंट्री  हो गई। ALSO READ: अमेरिका ने बंकर बस्टर बम से तबाह की न्यूक्लियर साइट्स, ट्रंप ने कहा ईरान में शांति होगी या त्रासदी
 
संगठन ने युद्ध में ईरान को हुए नुकसान के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि कि मृतकों में 363 नागरिक और 215 सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं। हालांकि ईरान संघर्ष के दौरान मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है और उसने पूर्व में हताहतों की संख्या कम बताई थी।
 
शनिवार को, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के हमलों में लगभग 400 नागरिक मारे गए हैं और 3,056 अन्य घायल हुए। इधर इजराइल ने ईरान से युद्ध में अब तक केवल 24 लोगों की मौत की पुष्‍टि की है। ALSO READ: अमेरिकी हमले में परमाणु साइट्स को कितना हुआ नुकसान, क्या बोला ईरान?
 
इस बीच, इजराइल के हवाई अड्डा प्राधिकरण ने रविवार को घोषणा की कि वह ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमलों के मद्देनजर देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर रहा है।
 
‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ ने ईरानी नागरिक महसा अमीनी की मौत के बाद वहां 2022 में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हताहतों की विस्तृत संख्या भी प्रदान की थी।
edited by : Nrapendra Gupta  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका ने बंकर बस्टर बम से तबाह की न्यूक्लियर साइट्स, ट्रंप ने कहा ईरान में शांति होगी या त्रासदी