Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में लकड़ी से बने घर में लगी आग, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान में लकड़ी से बने घर में लगी आग, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत
इस्लामाबाद , रविवार, 24 दिसंबर 2023 (23:55 IST)
9 people died in house fire in Pakistan : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 9 लोगों की जलकर मौत हो गई। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले के तारही गांव की है। मृतकों में एक महिला, उसके 4 बेटे और 4 बेटियां शामिल हैं।
 
मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली। ‘डॉन’ अखबार की खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया कि मृतकों में एक महिला, उसके चार बेटे और चार बेटियां शामिल हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि लकड़ी से बने घर में ‘शॉर्ट सर्किट’ के बाद आग लग गई और फिर पूरा घर ढह गया। उन्होंने कहा कि बचाव दल द्वारा निकाले जाने से पहले शव घंटों तक मलबे में दबे रहे। अधिकारी ने आगे कहा कि शवों की पहचान करना संभव नहीं था और उन्हें दफनाने के लिए सामूहिक कब्र तैयार की गई ।
 
परिवार का मुखिया जाकिर अब्बासी कराची का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रांस में रोके गए विमान को 3 दिन बाद मिली उड़ान की अनुमति